Dhartiputra: बाबा को धमकाएंगे, हिंदुओं को डराएंगे ! | Baba Bageshwar Dham | Dhirendra Shastri | News
Dhartiputra with Vidhyanath Jha | रायपुर में बागेश्वर धाम वाले पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है, कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। ये बातें उन्होंने शहर के गुढ़ियारी इलाके में चल रही राम कथा में कहीं। 17 से 23 जनवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा- आज लोगों ने मेरे ऊपर उंगलियां उठाई है। आगे सभी सनातनी के साथ ऐसा करेंगे। लोग हमसे पूछते हैं कि चमत्कार क्या है। पहला चमत्कार तो यही हो गया है कि भारत का हिंदू अब एक हो गया है। #dhartiputra #bababageshwardham #dhirendrashastri #hindurashtra #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited