Dhartiputra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर विवाद थम ही नहीं रहा है। अब तक अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे थे। अब धर्मयुद्ध जैसी नौबत आ गई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उन पर धर्मांतरण का इल्जाम लगाया और सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सवाल है क्या हिंदू राष्ट्र वाले बयान के बाद कट्टरपंथियों के टारगेट पर बाबा बागेश्वर आ गए है ?#dhartiputra #bagehswardham #dhirendrashastri #hindurashtracontroversy #tauqeerraza #maulanashahabuddin #hindinews #timesnownavbharat