Dhartiputra: बीबीसी (BBC) के दिल्ली-मुंबई कार्यालयों (Delhi-Mumbai Office) पर आईटी (Income Tax) के सर्वे के बाद देश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर हो गई है। इसी को लेकर जब डिबेट शो में सवाल किया तो एक धरतीपुत्र ने BBC की नीयत में खोट वाली बात कह दी।