Dhartiputra : Bihar में भ्रष्टाचारी मस्त, Nitish 2024 के लिए व्यस्त!
Dhartiputra | Bihar के Bhagalpur District में Ganga River पर 1716 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पुल रविवार को ढह गया। भागलपुर के Sultanganj और Khagaria District के अगुवानी के बीच बन रहा फोर लेन पुल दूसरी बार गिर गया. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पिछले साल तेज हवा और बारिश के कारण पुल का ढांचा ढह गया था। 2014 में शुरू हुआ, पुल को पूरा करने की समय सीमा आठ बार विफल हो चुकी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited