Dhartiputra: BJP प्रवक्ता ने Rahul Lal को कुछ ऐसा याद दिलाया कि जवाब देते नहीं बना !

रविवार यानी 24 दिसंबर को Samajwadi Party के प्रदेश कार्यालय पर MahaBrahmin Mahapanchayat शुरू हो गई है. इससे एक दिन पहले SP Party Office पर बुद्धिजीवियों की बैठक हुई थी. इसमें SP Chief Akhilesh Yadav भी शामिल हुए. बैठक में Swami Prasad Maurya के विवादित बयान का मुद्दा उठाया गया. बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने इसका विरोध किया है. तमाम मुद्दों पर चर्चा के बीच देखिए कैसे BJP प्रवक्ता Anuja Kapur ने Political Analyst Rahul Lal को कुछ ऐसा याद दिलाया कि जवाब देते नहीं बना !

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited