Dhartiputra | अखिलेश-तेजस्वी-ममता सबने कहा..'बाय-बाय', टाटा ? | BJP vs All | Bharat Jodo Yatra
Dhartiputra | लगभग 5 महीनों तक, Congress leader Rahul Gandhi ने कथित तौर पर देश में प्यार को फिर से जगाने के प्रयास में Kanyakumari से Kashmir तक पैदल यात्रा की। Bharat Jodo Yatra अंततः कांग्रेस को बचाने और वर्षों से कई चुनावों में कमजोर प्रदर्शन के बाद अपनी स्थिति में सुधार करने का एक प्रयास भी रहा। यात्रा के दौरान दिए गए लगभग हर बयान का आधार रहा कि वह खुद को प्राथमिक विपक्षी दल के रूप में पेश करे, जो BJP सरकार के खिलाफ 'विपक्षी एकता' का नेतृत्व करेगा। पर क्या वाकई विपक्ष में कोई एकता बची है ? तो धरतीपुत्र में सबसे बड़ा सवाल है - अखिलेश-तेजस्वी-ममता सबने कहा..'बाय-बाय', टाटा.. तो राहुल ने क्या हासिल किया ? #dhartiputra #congress #bharatjodoyatraconclusion #bjpvsall #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited