Dhartiputra: इस शख्स ने क्यों कहा Bollywood वाले फिल्मों के नाम पर अश्लीलता फैला रहे हैं !

Dhartiputra | फिल्मों के लेकर चल रहे विवाद पर Prime Minister Modi ने नेताओं और BJP कार्यकर्ताओं को अनावश्यक टिप्पणी ना करने की सलाह दी है। इसी मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक विशाल मिश्रा ने कहा कि बोलने की आजादी के साथ कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। इसी को लेकर एक शख्स ने Bollywood वालों पर कुछ आरोप लगा दिए।