Dhartiputra: डिबेट में Congress प्रवक्ता ने उठाए सरकारी नीतियों पर सवाल, BJP प्रवक्ता ने दिया जवाब

Dhartiputra | कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों लंदन दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में लेक्चर दिया। जिसमें उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला किया। वहीं उन्होंने कहा भारत में लोकतंत्र खतरे में है। वहीं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोगों को दबाया जा रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने फोन में पेगासस होने की बात की। इसी को लेकर डिबेट में BJP प्रवक्ता Anuja Kapur ने बोला 'PM Modi ने North East को Centre से जोड़ा फिर बज गईं तालियां।