Dhartiputra: Congress नेता छेड़ा कश्मीरी पंडितों वाला सुर, BJP प्रवक्ता ने उधेड़ दी बखिया !
Updated Apr 6, 2023, 07:02 PM IST
Dhartiputra | Loksabha Election 2024 में होने वाला है। अभी से सभी विपक्षी पार्टियां BJP को हराने के लिए लामबंद हो रही हैं। इसी मुद्दे पर डिबेट शो में Congress नेता ने कश्मीरी पंडितों की बात छेड़ दी, जिसके बाद BJP प्रवक्ता ने उनकी बखिया उधेड़ दी।