Dhartiputra: Congress की हार, INDIA गठबंधन में हाहाकार !

Dhartiputra: Rajasthan और Chhattisgarh में BJP ने लगाई Congress के किले में सेंध, तो Madhya Pradesh में बंपर जीत के साथ की दमदार वापसी, Telangana में KCR को पटखनी देकर Congress ने मारी बाजी है। इन विधानसभा चुनाव के परिणामों ने बीजेपी को एक प्रचंड जीत दी है। विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार से अब INDIA गठबंधन में भी दरार आ सकती है। BJP की 3 राज्यों में जीत से 2024 के रास्ते भी आसान और हौसले बुलंद हो गए हैं।