Dhartiputra | चुनाव से पहले Congress Madhya Pradesh हार गई ?

Dhartiputra | Madhya Pradesh में सत्तारूढ़ Bharatiya Janata Party (BJP) को चुनौती देने के लिए Congress प्राथमिक दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। लेकिन कांग्रेस को राज्य की 230 Assembly Seats में से 92 में India Alliance के अपने सहयोगियों के खिलाफ भी लड़ना होगा। इन 92 सीटों में से 26 सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी एक नहीं बल्कि दो India Alliance सहयोगियों के खिलाफ चुनावी मुकाबला करेगी, जो Samajwadi Party (SP) और Aam Aadmi Party (AAP) हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited