Dhartiputra: महंगाई को लेकर सरकार पर Congress प्रवक्ता के तीखे सवाल, कहा- Modi है तो मुमकिन है

Times Now Navbharat के शो Dhartiputra के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने देश में दूध और बाकि चीजों के बढ़े दामों पर तंज कसते हुए कहा कि Modi है तो मुमकिन है। साथ ही UP में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए।