Dhartiputra | Congress MP के पास '400 करोड़' कहां से आए?
Dhartiputra | Odisha से Congress Rajya Sabha MP Dhiraj Sahu के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चली, जहां से करीब 400 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। PM नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। PM Modi ने धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की खबर को 8 दिसंबर को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। मोदी ने लिखा था- देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited