Dhartiputra | 2024 चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे तमाम नेताओं की हिंदू-मुस्लिम वाली पॉलिटिक्स भी शुरु हो गई है। इसी कड़ी में Rahul Gandhi ने विदेश की धरती पर Muslim League को "सेक्यूलर" बता दिया। इसी को लेकर जब एंकर ने डिबेट में किया सवाल, तो Maulana Suhaib Qasmi ने Rahul Gandhi के डर की बताई असली वजह।