Dhartiputra: बेटियों को Dress Code कबूल तो Samajwadi को दिक्कत क्यों ?

Dhartiputra | Uttar Pradesh के एक कॉलेज में Burqa पहनने वाली छात्राओं को परिसर में प्रवेश करने से रोके जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए Samajwadi Party के पूर्व विधायक Zameer Ullah Khan ने कहा है कि "बुर्का का विरोध करने वालों को सबक सिखाने के लिए उनकी नग्न परेड कराई जानी चाहिए।" कॉलेज में Dress Code पर अक्टूबर 2022 के निर्देश के बाद, अधिकारियों ने बुर्का पहने कई छात्राओं को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया, जिससे क्षेत्र में व्यापक विरोध हुआ, जिसमें सपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited