Dhartiputra: जीते तो राहुल ज़िंदाबाद.. हार गए तो EVM बदनाम !

Dhartiputra: हाल ही में हुए Assemmbly Elections में Congress के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, सबसे पुरानी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने Electronic Voting Machines (EVM) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। Congress Headquarters के अंदर "EVM बैन करो" जैसे नारे की मांग वाली तख्तियां देखी गईं। एक वीडियो में राहुल-प्रियंका गांधी सेना के सदस्यों को ईवीएम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए बैनर पकड़े देखा गया। तो सवाल है - मोदी 24 की तैयारी कर रहे..कांग्रेस बहाने ढूंढ रही!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited