Dhartiputra | भारत के सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court ने आज यानी कि शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश D.Y. Chandrachud की पीठ ने इलाहाबाद High Court के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिसमें ASI को मस्जिद परिसर के भीतर सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी। बता दें की शीर्ष अदालत की पीठ ने सर्वेक्षण को "गैर-आक्रामक" प्रक्रियाओं के माध्यम से करने का आदेश दिया है ।