Dhartiputra | 'वोट' के लिए Hamas का समर्थन..सीधा तुष्टिकरण ?
Dhartiputra | All India Muslim Personal Law Board ने Israel-Hamas के बीच चल रहे संघर्ष को 'दर्दनाक' बताया और कहा कि PM Modi के नेतृत्व में भारत, जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी की पारंपरिक, घोषित स्थिति से दूर जा रहा है। AIMIMअध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से Palestine लोगों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह करते हुए कहा है कि फिलिस्तीन का मुद्दा सिर्फ मुसलमानों का नहीं है, यह एक मानवीय मुद्दा है | इन बयानों से जनता पर कितना असर पड़ेगा | देखिए धरतीपुत्र, उदयपुर से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited