Dhartiputra: Hindu Rashtra की मांग..देश में सियासी संग्राम!

Dhartiputra: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ने हाल ही में एक में कहा कि भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है और रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म, जाति और क्षेत्र का हो, हिंदू है। वहीं दूसरी तरफ AIMIM प्रमुख ने कहा कि इस देश का कोई धर्म नहीं है। ओवैसी ने आगे कहा, "मैं इस बात से हैरान हूं कि आप इस देश को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाएंगे. अम्बेडकर का संविधान जलाओगे ? ये सब बकवास है। तो इस एपिसोड में चर्चा का मुद्दा है - योगी हिंदू राष्ट्र पर अड़े, ओवैसी विरोध में खड़े !हिंदू राष्ट्र की मांग... देश में सियासी संग्राम !योगी हिंदू राष्ट्र पर अड़े, ओवैसी विरोध में खड़े !हिंदू राष्ट्र की लड़ाई... जिन्ना पर क्यों आई ?पब्लिक के बीच से पब्लिक का बेस्ट शो...धरतीपुत्र

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited