Dhartiputra: हिदुओं के गांव में Javed के अकेले Muslim परिवार को डर लगता है ?

Dhartiputra | केंद्र सरकार पर विपक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि Modi सरकार देश में Hindu-Muslim को बांटना चाहती है। लेकिन इसके विपरीत धरतीपुत्र शो में जावेद नामक मुस्लिम शख्स ने सबकी बोलती बंद कर दी। जब उसने बताया कि हिन्दुओं के गांव में अकेला उसका परिवार मुस्लिम है। लेकिन फिर भी उसके परिवार को कोई दिक्क्त नहीं है।