Dhartiputra: LIVE Debate में UCC पर Muslims के पैरोकार बन रहे पैनलिस्ट को जनता ने दिया करारा जवाब !
Dhartiputra | Uniform Civil Code (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने के लिए नियुक्त एक समिति ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami को दस्तावेज सौंपा। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सरकार पूरे जल्द ही UCC और CAA को लागू कर सकती है। इसी मुद्दे पर कुछ मुस्लिम पैनलिस्ट जब डिबेट में बन रहे थे मुस्लिमों के पैरोकर.. तो देखिए कैसे जनता के बीच से इस लड़के ने अपने जवाब से उनको धो डाला !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited