Dhartiputra | एक ऐतिहासिक कदम में, Rajya Sabha ने गुरुवार को 11 घंटे की बहस के बाद सर्वसम्मति से Women's Reservation Bill (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) पारित कर दिया। यह बिल बुधवार को Lok Sabha से पारित हुआ था। अब लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण कानून बन जाएगा और जनगणना और परिसीमन के बाद लागू किया जाएगा। तो सवाल है - आधी आबादी को अधिकार.. 24 में फिर मोदी सरकार ?