Dhartiputra | Modi का जीरो टॉलरेंस.. अब Kejriwal का नंबर !
Dhartiputra | संभावना है कि National Convener of Aam Aadmi Party और Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Delhi Excise Case में बुधवार को पूछताछ के लिए Enforcement Directorate के तीसरे और आखिरी समन पर भी उपस्थित नहीं होंगे। हालांकि, AAP ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि CM Central Investigation Agency के सामने पेश होंगे या नहीं। मामले में Senior AAP leader Manish Sisodia और Sanjay Singh पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया था।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited