Dhartiputra | Modi की गारंटी Vs विपक्ष की 'दिवालिया' योजना !

Dhartiputra : PM Modi Australia के Sydney के Arena Stadium पहुंचे वहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पूरा स्टेडियम 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजता नजर आया। इसी के साथ ही PM Anthony Albanese ने अपने भाषण में PM Modi को 'BOSS' की उपाधी से भी संबोधित किया। मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने भी उनसे ऑटोग्राफ की मांग कर दी | कांग्रेस पीएम मोदी की इसी लोकप्रियता से डरी हुई है कि कहीं 2024 के चुनाव में जनता वापस बीजेपी को सत्ता में न ला दे |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited