Dhartiputra | Sanatana Dharma को लेकर आय दिन कोई न कोई विवादित बयान दे रहे हैं। बता दें कि Uttar Pradesh के CM Yogi के यह कहने के एक दिन बाद कि 'सनातन धर्म' ही एकमात्र धर्म है, Congress के उदित राज (Udit Raj) ने आरोप लगाया कि "वे लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि "सनातन कुछ भी नहीं है"। तो सवाल है कि मोदी-योगी जोड़ रहे...'INDIA' हिंदुओं को तोड़ रहे ! . देखिए Times Now Navbharat पर विद्यानाथ झा के साथ बेस्ट पब्लिक शो..