Dhartiputra | Modi-Yogi की जोड़ी Vs विपक्ष की टोली !

Dhartiputra | हिंदुत्व का आह्वान करते हुए और समुदाय के मतदाताओं से अपील करते हुए, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ने पहले कहा था कि BJP ने Ayodhya में Ram Mandir का निर्माण करके लोगों को न्याय दिया है। साथ ही योगी ने Congress-Left Alliance और "श्रीराम के अस्तित्व" पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा था। एक अन्य टिप्पणी में सीएम योगी ने कहा कि PM Modi की अगुवाई में रामलला का अभिषेक समारोह आयोजित होगा और साथ ही पीएम 22 जनवरी को राम मंदिर का अनावरण करेंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited