Dhartiputra: Modi-Yogi का 'योग' Vs विपक्ष में जोड़-तोड़ !

Dhartiputra: Maharashtra में सियासी उठा पटक जारी है | जिसमें PM Modi के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जबरदस्त फायदा हुआ है। पिछले साल, Shiv Sena नेता एकनाथ शिंदे (eknath shinde) ने अपने 40 समर्थकों के साथ उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) के खेमे से अलग होकर BJP के साथ सरकार बनाई थी और अब NCP नेता Ajit Pawar ने भी अपने पार्टी सहयोगियों के साथ दूसरी बगावत शुरू की और भाजपा के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए | अब देखना ये है की मोदी का '2047 मिशन'..विपक्ष को सिर्फ '24' की टेंशन?