Dhartiputra | MP में मोदी का मैजिक चलेगा.. कमल ही खिलेगा ?

Dhartiputra | नवंबर में Madhya Pradesh में 16th State Assembly Elections होने वाले हैं। एक कारक जो राज्य में साफ नजर आ रहा है, वह है मुसलमानों का कांग्रेस या विपक्ष की तरफ झुकाव कम होना। 2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य की आबादी में मुसलमानों की संख्या लगभग 7% है, कांग्रेस ने केवल दो उम्मीदवार खड़े किए थे। तो क्या कारण है कि BJP ने मुसलमानों के बीच एक अलग पहचान बना ली है और अब मुस्लिम BJP को ही पसंद कर रहे हैं !