Dhartiputra | Election Commission ने बुधवार को Rajasthan में Assembly Elections के लिए Voting की तारीख 23 नवंबर से बदलकर अब 25 नवंबर कर दी है। राजस्थान में मौजूदा सरकारों का अगले चुनाव में सत्ता खोने का इतिहास रहा है। राजस्थान में Chief Minister Ashok Gehlot के नेतृत्व वाली Congress Govt उस प्रवृत्ति को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जबकि Bharatiya Janata Party (BJP) सत्ता में लौटने के लिए पूरा जोर लगा रही है, और साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर भी विचार कर रही है। वहीं सवाल है - राजस्थान का मुसलमान इस बार किसके साथ है