Dhartiputra: Narendra Modi से डरते..इसलिए मोदी के नाम से डराते ?

Dhartiputra | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के आपत्तजिनक पोस्टर लगाने के मामले में Delhi Police ने 100 FIR दर्ज की है। इन पोस्टरों पर लिखा था, "मोदी हटाओ-देश बचाओ।" दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 6 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। इन पोस्टरों का लिंक Aam Adami Party से जुड़ा हुआ है।