Dhartiputra : PM Modi को 92 बार गाली..Congress को 24 में महंगी पड़ेगी ?

Dhartiputra : जहां एक ओर G-7 Summit में PM Modi के जबरदस्त नेतृत्व से पूरी दुनिया उनकी मुरिद बन गई है। वहीं दूसरी ओर Jammu Kashmir के Srinagar में G-20 Summit के भव्य आयोजन से Congress को मिर्ची लग रही है। कांग्रेस को यह डर सता रहा है कि G7 की सफल यात्रा के बाद अगर कश्मीर में होने वाले G20 सम्मेलन में भी अलग-अलग देश मोदी के मुरीद हो गए तो 2024 में मोदी की लोकप्रियता के आगे विपक्ष का टिकना मुश्किल जाएगा |