Dhartiputra : PM Modi से दुनिया करे प्यार, Rahul Gandhi को इनकार !

Dhartiputra | जहां एक ओर PM Modi पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर Rahul Gandhi विदेश में भारत में कितनी परेशानियां है इसका प्रचार करते दिख रहे हैं | राहुल ने आरोप लगाया कि Israeli spyware Pegasus का इस्तेमाल उनके समेत कई राजनीतिक नेताओं के फोन की जासूसी करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर अनुचित आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं | Cambridge में राहुल के स्पीच पर सरकार ने कड़ा विरोध प्रकट किया है |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited