Dhartiputra : दुनिया में भारत की चमक... PM Modi की धमक !
Dhartiputra | आज मंगलवार को PM Modi Australia के Sydney के Arena Stadium पहुंचे जहां ढोल नगाड़ों के साथ PM Modi का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही पूरा स्टेडियम 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजता नजर आया। इसी के साथ ही PM Anthony Albanese ने अपने भाषण में PM Modi को 'BOSS' की उपाधी से भी संबोधित किया। इस बीच सवाल यह उठता है कि जब मोदी का 'विश्वगुरु अवतार' दुनिया ने मान लिया, तो विपक्ष क्यों कर रहा है इनकार?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited