Dhartiputra | Prayagraj में दो 'भाई'.. दोनों का BP हाई !

Dhartiputra | Umesh Pal Murder Case को लेकर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसको लेकर विपक्ष लगातार ही विरोध करती हुई नजर आ रही है।बता दें कि मामले के दोनों मुख्य आरोपियों Atique Ahmed और Ashraf को Prayagraj के Naini Central Jail लाया गया है। बता दें कि दोनों भाईयों ने Prayagraj लाए जाने पर जान का खतरा बताकर याचिका भी दाखिल कराई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। देखिए पूरी खबर..

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited