Dhartiputra: Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra 'फेल' !

Dhartiputra | पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए assembly elections में BJP को दो राज्यों में साफ बहुमत मिला है। रुझानों में Tripura में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं Nagaland में NDPP अलायंस के साथ पार्टी 40 सीटों पर आगे है। Meghalaya में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। यहां बीजेपी सिर्फ तीन सीट पर आगे चल रही है। नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। ऊपरी तौर पर देखा जाए तो देश में फिलहाल मोदी का विकल्प किसे माना जाए इस बात पर संशय बरकरार है।