Dhartiputra | मोदी विरोध में भारत को बदनाम कर रहे राहुल ? Rahul Gandhi Cambridge Speech
Dhartiputra | PM Modi India का नाम पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं, वहीं Rahul Gandhi ने एक नहीं बल्कि कई बार विदेशी धरती से Modi Govt पर हल्ला बोला है, जबकि राहुल के ऐसा करने सिर्फ नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्की भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। हाल ही में Britain की Cambridge University में राहुल ने भाषण देते वक्त भारत और इसके लोकतंत्र को लेकर कई ऐसी बातें कही जिससे हुए नुकसान की भरपाई करना बेहद मुश्किल है ! तो धरतीपुत्र में सबसे बड़ा सवाल है - भारत में मोदी से हारे, राहुल विदेशी ताकत के सहारे ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited