Dhartiputra | देश में इन दिनों Ramcharitmanas की चौपाई को लेकर सियासत जारी है। राजनीतिक लाभ के कारण कुछ विपक्षी पार्टियां हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथो पर सवाल खड़ा कर रही हैं। हाल ही में SP नेता Swami Prasad Maurya ने विवादित बयान दिया था। सवाल यह है कि चौपाई को पढ़े बिना हिन्दुओं को तोड़ने का काम समाजवादी पार्टी कर रही ?