Dhartiputra | Reserve Bank of India (RBI) ने अचानक लिए गए एक फैसले में 2,000 रुपये के नोटों को तत्काल प्रभाव से चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकी ये नोट Legal Tender बना रहेगा, जिसका अर्थ है कि किसी बैंक में इसको किसी अन्य मुद्रा जारी नोटों से बदला जा सकता है या बैंको में जाकर खातों में जमा किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है। तो सवाल है - 2000 के नोट बंदी का 2024 चुनाव से कनेक्शन ?