Dhartiputra: Congress ने G-20 सम्मलेन से पहले Modi सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से यह कहा गया है कि G-20 डिनर के आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है। वहीं इसी को लेकर जारी बहस में सौरभ दुबे ने 'भारत Vs इंडिया' का मतलब समझा दिया !