Dhartiputra | SC/ST का अपमान कर रही समाजवादी पार्टी ? | Ramcharitmanas Controversy | Hindi News

रामचरितमानस विवाद में अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की भी एंट्री हो गई है | बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर हमला करते हुए कहा कि देश में कमजोर और उपेक्षित वर्गों का ग्रंथ ‘रामचरितमानस या मनुस्मृति’ नहीं बल्कि 'भारतीय संविधान’ है | मायावती ने कहा कि संविधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने इन वंचित तबकों को ‘शूद्र’ नहीं बल्कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की संज्ञा दी है और सपा इन्हें ‘शूद्र’ कहकर उनका अपमान न करे और न संविधान की अवहेलना करे | सपा नेता Swami Prasad Maurya ने कहा था कि धर्म की आड़ में की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों का दर्द केवल महिलाएं और ‘शूद्र’ ही समझ सकते हैं. इस पर मायावती ने ट्वीट कर सपा को जवाब दिया है |#dhartiputra #ramcharitmanas #ramcharitmanascontroversy #swamiprasadmaurya