Dhartiputra: 'Sheeshmahal' पर लड़ाई…लोकतंत्र पर क्यों आई ?
Dhartiputra: Operation Sheeshmahal के बाद से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। जनता के पैसों की तरह बर्बादी हुई उसे लेकर विपक्ष और जनता दोनों केजरीवाल पर शब्दभेदी बाण छोड़ने में पीछे नहीं रह रहे। 'ऑपरेशन शीशमहल के बाद केजरीवाल कई बार मीडिया के सामने आए पर 'शीशमहल' पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे हैं। इस बीच केजरीवाल लगातार अन्य दलों के साथ संपर्क कर रहे हैं और केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited