रामचरितमानस को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जनता का मानना है कि सपा ने जो जाति और धर्म की राजनीति को अपना चुनावी हथियार बनाया है, वो उसपर ही भारी पड़ने वाला है। अब सवाल ये है कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य के माफी मांगने से विवाद थम जाएगा ? #dhartiputra #ramcharitmanascontroversy #swamiprasadmaurya #akhileshyadav #hindinews #timesnownavbharat