Dhartiputra | Supreme Court ने शुक्रवार को भारत में British Broadcasting Corporation (BBC) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज कर दी, याचिका को "पूरी तरह से गलत" बताया। याचिकाकर्ताओं ने 2002 के Gujarat Riots और तत्कालीन मुख्यमंत्री Narendra Modi की कथित भूमिका पर बीबीसी के वृत्तचित्र पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था। India: The Modi Question, जो पिछले महीने ब्रिटेन में प्रसारित हुआ था, ने भारत में एक बड़े विवाद को खड़ा कर दिया था। Ministry of External Affairs ने documentary को एक 'propaganda piece' के रूप में खारिज कर दिया था जिसमें निष्पक्षता का अभाव था।