Dhartiputra: 'The Kerala Story' से 'दीदी' को डर क्यों लगता ?
Dhartiputra: Supreme Court ने गुरुवार को विवादित फिल्म 'The Kerala Story' को West Bengal में दिखाने की इजाजत दे दी। राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाले पश्चिम बंगाल सरकार के 8 मई के आदेश को CJI की अगुवाई वाली पीठ ने निलंबित कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह का प्रतिबंध उचित नहीं है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited