Dhartiputra : UP टू Maharashtra धर्मांतरण गैंग एक्टिव कराया गया ?

Dhartiputra | ऐसा लग रहा है देशभर में UP टू Maharashtra धर्मांतरण गैंग एक्टिव हो गया है। बता दें कि Ghaziabad में Online Game के जरिए खेले जा रहे धर्मांतरण के खेल में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी Shahnawaz Maqsood की एक WhatsApp Chat सामने आई है। जिसमें नाबालिग छात्रों को फंसाने का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि इस पूरे मामले के तार अब गाजियाबाद से लेकर महाराष्ट्र के मुंब्रा तक फैल चुके हैं. पुलिस और एनआईए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये सीक्रेट खेल कितना बड़ा है और कैसे सैकड़ों लोग इसके जाल में फंसे.. देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited