Dhartiputra | 2024 चुनाव को लेकर सियासत में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। जहां एक ओर सभी पार्टीयों ने आगामी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। तो वहीं विपक्ष एकजुट होकर PM Modi के खिलाफ दांव चलने की फिराक में भी जुट चुका है। साथ ही मोदी विरोधी गैंग का नेतृत्व Asaduddin Owaisi करते हुए नजर आ रहे है। इस बीच सवाल यह उठ रहा है कि क्या मोदी से ओवैसी डर रहे इसलिए मुस्लिमों को भड़का रहे?