Dhartiputra: मोदी हैं तो मुमकिन...योगी हैं तो मैजिक है !

Dhartiputra: 2024 चुनाव (Loksabha Elections 2024) को लेकर सियासत में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। जहां एक ओर सभी पार्टीयों ने आगामी चुनाव को लेकर कमर कस ली है। तो वहीं विपक्ष एकजुट होकर PM Modi के खिलाफ दांव चलने की फिराक में भी जुट चुका है। सरकार और विपक्ष दोनों को पता है कि 2024 चुनाव के लिए Muslim Vote Bank कितना जरूरी है। इसी कारण दोनों ही मुस्लिम समुदाय को लुभाने की पुढ़जोर कोशिश कर रहे हैं।