Dhartiputra : मोदी का ऑर्डर, योगी का मिशन..माफियाओं को टेंशन !
Dhartiputra | Uttar Pradesh में अपराध पर नकेल कसने के लिए CM Yogi की सरकार सख्त रुख अपना रही है। इसी कड़ी में 'ऑपरेशन कनविक्शन' (Operation Conviction) की शुरुआत की गई है। बता दें कि इस ऑपरेशन का मकसद अपराधियों को कम समय में कड़ी सजा दिलाना है। Religion Conversion, Love Jihad और Rape जैसे मामले की कार्रवाई शामिल रहेंगी। वहीं इसके लिए 3 दिन के अंदर केस दर्ज करवाना होगा जिसके बाद 30 दिनों के अंदर कोर्ट में ट्रायल शुरु करवाया जाएगा। इसी मुद्दे पर जनता के बीच से ही सुनिए उनकी राय।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited