Dhartiputra: दिल्ली में 'फ्लड-इमरजेंसी'...शीशमहल में 'सरजी' !
Dhartiputra: आज सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) 208.48 मीटर तक पहुंच गया | भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज (Hathni Kund barrage) से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाके बाढ़ और जलभराव की चपेट में हैं। वहीं दो दिनों की भारी बारिश के कारण हुए गंभीर जलजमाव पर जनता के गुस्से को देखते हुए Arvind Kejriwal ने कहा कि शहर की प्रणालियाँ "ऐसी अभूतपूर्व बारिश के लिए डिज़ाइन नहीं की गई थीं"। उनके इस बयान बाद जनता के साथ वह बीजेपी के भी निशाने पर आ गए हैं |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited