Dhartiputra: 'शिला' यात्रा में हर जाति-धर्म के लोग, तो दिक्कत किसे ?

Ayodhya में बन रहे Ram Temple के लिए नेपाल से चली शालिग्राम शिलाएं आज गोरखपुर से अयोध्या रवाना होनेवाली हैं | नेपाल से चली शालिग्राम शिलाएं बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के बाद गोरखपुर में दाखिल हुईं, इनके स्वागत में मंगल गीत गाए गए. मुख्यमंत्री Yogi Adityanath शालिग्राम शिलाओं की पूजा पूरे विधि विधान से करने के बाद अयोध्या रवाना कर देंगे | तय कार्यक्रम के मुताबिक ये शिलाएं को 2 फरवरी को अयोध्या पहुंचने वाली हैं. इन शालिग्राम शिलाओं के स्वागत और दर्शन के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ रही है |

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited